देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम- 10 दिन के त्यौहार में घर-घर में विराजे बप्पा 

गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर भारत में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लोग अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत जोर-शोर से कर रहे हैं।

Sep 7, 2024 - 15:45
 7
देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम- 10 दिन के त्यौहार में घर-घर में विराजे बप्पा 
Ganesh Chaturthi celebrated across the country- Bappa is present in every home during the 10 day festival

गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर भारत में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लोग अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत जोर-शोर से कर रहे हैं। वहीं, राजनीति से उठकर नेता भक्तिमय माहौल में लीन दिख रहे हैं। 

मंदिरों में उमड़ी भीड़

इस त्योहार की रौनक पूरे देशभर में अलग ही देखने को मिल रही। मदुरवोयल इलाके में भगवान गणेश के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। 

नेताओं ने भी किया बप्पा का स्वागत-

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक आवास वर्षा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की जनता के विकास के लिए कई फैसले लिए हैं। युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं।'

इसके अलावा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने खैरताबाद में गणेश पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं,  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने परिवार के साथ अपने आवास पर ही बप्पा की पूजा-अर्चना की।

गोवा के सीएम ने कहा, 'गणेश चतुर्थी की सभी भारतवासियों और गोवावासियों को मेरी तरफ से तथा गोवा सरकार की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। गोवा में गणेश पूजन धूमधाम से बनाया जाता है। गणेश पूजन देखने के लिए देशभर से लोग गोवा में आते हैं।'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा कलेक्ट्रेट में गणेश पूजा कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रह्लाद जोशी ने ढोल बजाया-

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हुबली के रानी चेन्नम्मा मैदान में गणेश पूजा में भाग लिया। यहां उन्होंने ढोल बजाया। उनके साथ भाजपा विधायक महेश तेंगिनकई भी मौजूद रहे।

पूर्व सीएम ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ की पूजा-अर्चना

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके बेटे तथा पार्टी नेता आदित्य ठाकरे भगवान गणेश की पूजा करने के लिए मुंबई के लालबागचा राजा पहुंचे। 

हमारे देश पर कोई संकट न आए: पूर्व सीएम ठाकरे

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'गणेश चतुर्थी उत्सव आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैंने बप्पा से प्रार्थना की कि हमारे राज्य, हमारे देश पर कोई संकट न आने दें और आने वाली किसी भी परेशानी से हमारी रक्षा करें।'