Jabalpur News : सिलेंडरो में ब्लास्ट से दहला राँझी,लाखों का सामान हुआ खाक 

रांझी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में सोमवार की सुबह में एक सूने मकान में रखे गैस सिलेंडरो में एक के बाद एक ब्लास्ट होने से पूरा इलाका दहल गया। और पूरे घर मे भीषण आग लग गई। समय रहते दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया | जिससे एक बाद हादसा होने से टल गया।

Oct 28, 2024 - 14:04
 11
Jabalpur News :  सिलेंडरो में ब्लास्ट से दहला राँझी,लाखों का सामान हुआ खाक 
Gas cylinders kept in the house blasted one after another

जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में सोमवार की सुबह में एक सूने मकान में रखे गैस सिलेंडरो में एक के बाद एक ब्लास्ट होने से पूरा इलाका दहल गया। और पूरे घर मे भीषण आग लग गई। घटना सोमवार की तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है।जोरदार धमाके की आवाज सुनकरआसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी। सकरी गालियों में मकान होने के कारण दमकल की टीम कड़ी मशक्कत करनी पड़ी इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग (Fire) पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। 

कटनी गया था परिवार

मकान मालिक कृष्णा मोहले अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में कटनी (Katni) गए थे। सोमवार की सुबह अचानक ही आग लगते ही पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल की टीम सहित घर मालिक को सूचना दी। कटनी से वापस जबलपुर पहुचने पर उन्हे घर में रखा सामान टीवी (TV), फ्रिज, कपड़े, बर्तन सभी हुए मिले। प्रारंभिक जाच मे आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

लाखों का सामान हुआ खाक 

आग इतनी भीषण थी की दमकल टीम ने चार गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर फटे हुए दो सिलेंडर भी मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ है। गनीमत तो ये रही कि ब्लास्ट के समय घर मे कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई और समय रहते दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया जिससे आग आसपास के घरों तक नहीं पहुची,जिससे एक बाद हादसा होने से टल गया।