महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी, भोजन वितरण कर लगाई डुबकी 

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी महाकुंभ में उपस्थित हैं। इस अवसर पर उन्होंने पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन प्रदान किया।

Jan 21, 2025 - 16:45
 19
महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी, भोजन वितरण कर लगाई डुबकी 
Gautam Adani reached Maha Kumbh, took a dip after distributing food

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी महाकुंभ में उपस्थित हैं। इस अवसर पर उन्होंने पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन प्रदान किया। गौतम अडानी संगम में डुबकी लगाने के लिए भी पहुंचे हैं। इसका भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डुबकी लगाने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं।

बता दें कि गौतम अडानी का कार्यक्रम था कि वह महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर स्नान करेंगे। इसके बाद वह पूजा अर्चना करेंगे और फिर बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके अलावा वह 50 लाख लोगों को महाप्रसाद भोजन कराने में भी शामिल रहेंगे, जिसे वह अपने हाथों से वितरित करेंगे। बता दें कि अडानी ग्रुप, इस्कॉन और गीताप्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में लगातार निशुल्क प्रसाद और भोजन की व्यवस्था करा रहा है, जिसका लाभ लाखों लोग ले रहे हैं। ऐसे में आज गौतम अडानी प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। 

नारायण मूर्ति भी पत्नी के साथ पहुंचे थे महाकुंभ-

बता दें कि इससे पहले इंफोसिस ग्रुप के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पहले ही महाकुंभ मेले में पहुंच चुकी हैं। सुधा मूर्ति परेड मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए महाराजा टेंट में ठहरी हुई हैं। बता दें कि महाकुंभ में अबतक 8 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

अब तक कितने लोग लगा चुके हैं डुबकी-

21 जनवरी को खबर लिखे जाने तक 27.41 लाख से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 20 जनवरी तक कुल 8.81 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है।