Gen Z की डेटिंग डिक्शनरी भी है खास, घोस्टिंग, ब्रेडक्रंबिंग से कफिंग सीजन तक इनमें हैं शामिल
आज के जमाने में जहां टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है वैसे ही आज कल के यंगस्टर्स की वोकैबलरी भी काफी एडवांस होती जा रही है।

आज के जमाने में जहां टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है वैसे ही आज कल के यंगस्टर्स की वोकैबलरी भी काफी एडवांस होती जा रही है। आजकल के GEN-Z हर जगह अपना दबदबा दिखा रहे है, ऐसे ही वह आज कल रिलेशनशिप को लेकर भी काफी नए-नए टर्म्स लेकर आ रहे है। आज के समय में जो भी यह शब्द सुनता है वो यह ही सोचता है कि आखिर ये बला है क्या। आजकल के डिजिटल युग में प्यार भी सोशल मीडिया पर होने लगा है और डेटिंग ऐप्स के जरिए किया जाने लगा है। Gen Z ने डेटिंग को कई अलग-अलग लेबल्स से जोड़ दिया है।
आज के दौर का एक गाना "सच कह रहा है दीवाना दिल दिल ना किसी से लगाना, झूठे हैं यार के वादे सारे, झूठी हैं प्यार की कसमें" Gen Z की डेटिंग लाइफ पर पूरी तरह फिट बैठता है।
आइये जानते है Gen Z द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डेटिंग टर्म्स के बारे में।
Situationship
यह एक प्रकार का रिलेशनशिप होता है जो दोस्ती और रोमांटिक पार्टनरशिप के बीच होता है। इसमें इमोशन्स कम होते हैं और फिजिकल इंटीमेसी होती है, लेकिन कोई ठोस कमिटमेंट नहीं होता। इसमें लोग एक साथ समय बिताते हैं, बातें करते हैं, और कभी-कभी शारीरिक संबंध भी रखते हैं, पर इसे एक रिलेशनशिप नहीं माना जाता।
Ghosting
Gen Z के बीच यह काफी आम है, जहां एक इंसान सोशल मीडिया के जरिए किसी से दोस्ती करता है, लेकिन अचानक बिना कोई चेतावनी के गायब हो जाता है। वह इंसान सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं देता और आप उसे खोजते रह जाते हैं।
Breadcrumbing
ब्रेडक्रंबिंग तब होता है जब कोई इंसान आपको थोड़ा-थोड़ा ध्यान देता है, लेकिन कभी भी किसी गंभीर रिश्ते के लिए कमिट नहीं करता। वह आपके सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कमेंट करता है या मीम्स भेजता है, लेकिन कभी मिलने या रिलेशनशिप की बात नहीं करता।
Benching
यह उस स्थिति को बताता है जब कोई व्यक्ति आपको रिलेशनशिप के लिए पूरी तरह से नकारता है, लेकिन कभी-कभी आपको मैसेज करता है या कॉल करता है। वह आपको बैकअप के रूप में रखता है, लेकिन किसी और ऑप्शन की तलाश करता रहता है।
Cuffing Season
कफ़िंग सीजन एक विशेष समय होता है, जो अक्टूबर से शुरू होकर वैलेंटाइन डे तक चलता है। इसमें सिंगल लोग ठंडे महीनों में शॉर्ट-टर्म रोमांटिक पार्टनर की तलाश करते हैं और सर्दियों में एक-दूसरे के साथ रहते हैं, लेकिन बाद में अलग हो जाते हैं।
Thirst Trap
यह एक सोशल मीडिया पोस्ट या इमेज होती है, जिसे आकर्षक बनाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, ताकि लोग उस पर प्रतिक्रिया करें। यह आमतौर पर ध्यान खींचने के लिए होती है और कई बार इसका उद्देश्य आत्मविश्वास बढ़ाना या किसी क्रश का ध्यान आकर्षित करना होता है।
Slow Fade
इसमें लोग अचानक से कम्युनिकेशन बंद नहीं करते, बल्कि धीरे-धीरे बातचीत कम करते जाते हैं, जब तक कि रिलेशनशिप खत्म नहीं हो जाती।
Catfishing
कैटफ़िशिंग तब होता है जब कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर किसी और की तस्वीरें और विवरण का इस्तेमाल करता है, ताकि वह किसी से दोस्ती या रिलेशनशिप कर सके। जब सच्चाई सामने आती है, तो यह मानसिक आघात का कारण बन सकता है।
Orbiting
यह तब होता है जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, लेकिन फिर ब्रेकअप हो जाता है। इसके बावजूद, वह व्यक्ति आपकी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लाइक करता रहता है और आपको नज़रअंदाज़ नहीं करता।
DTR (Define the Relationship)
यह तब होता है जब दोनों पक्षों को आपस में स्पष्ट बातचीत करनी होती है और अपनी भावनाओं और अपेक्षाओं को स्पष्ट करना होता है। यह आमतौर पर किसी रिश्ते की दिशा तय करने के लिए किया जाता है।