90 हजार बिजली कर्मियों के परिवारों को कैशलेस बीमा का तोहफा

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश के करीब 90 हजार बिजली कर्मियों के परिवारों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर दिया है।

Nov 18, 2024 - 15:51
 4
90 हजार बिजली कर्मियों के परिवारों को कैशलेस बीमा का तोहफा
Gift of cashless insurance to the families of 90 thousand electricity workers

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर ने की घोषणा, जनवरी तक लागू होने की संभावना

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश के करीब 90 हजार बिजली कर्मियों के परिवारों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर दिया है। योजना के तहत कैशलेस बीमा पाँच लाख से 25 लाख रुपये तक का किया जाएगा। योजना में बिजली कंपनी के नियमित, संविदा और सेवानिवृत्त कर्मियों को शामिल किया गया है। यह योजना आगामी एक-दो माह में शुरू होने की संभावना है। 

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर द्वारा इसकी घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि बिजली कर्मी पिछले लंबे समय से कैशलेस स्वास्थ बीमा की माँग कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा बिजली कर्मियों को दी जा रही है जिसके बाद मप्र बिजली कंपनी के प्रतिनिधि भी छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेश की स्वास्थ्य बीमा का आंकलन करने गए थे, ताकि प्रदेश में इस सुविधा को चालू किया जा सके। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कैशलेस स्वास्थ्य योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है।

हर माह देनी होगी एक निश्चित राशि -

नियमित, संविदा या फिर सेवानिवृत्त हुए बिजली कर्मियों को कैशलेश स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने के लिए हर माह एक निश्चित राशि देनी होगी। पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन विभाग के सीजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि 500 रुपये मासिक देने पर कर्मी का पाँच लाख रुपये का कैशलेस बीमा होगा। एक हजार रुपये मासिक देने पर दस लाख रुपये और दो हजार रुपये मासिक जमा करने पर 25 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। उनके अनुसार आगामी दो माह में इस योजना का क्रियान्वयन हो जाएगा।

कर्मचारी संघ ने किया स्वागत -

बीमा योजना की घोषणा के बाद कर्मचारी संघों ने स्वागत किया है। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश पाठक ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर, अतरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं बिजली कंपनियों के सभी प्रबंध संचालक का आभार कर कहा कि इसकी सबसे अधिक जरूरत संविदा कर्मियो और पेंशनरों को है। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 12 वषों का संघर्ष के अथक प्रयासों से बिजली कर्मियों को अब कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सकेगा।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।