सिगरेट पी रही लड़की बन गई कातिल, घूरने वाले युवक को उतारा मौत के घाट 

नागपुर शहर के एक बाजार में दो युवतियों से छेड़छाड़ करने और उन पर अभद्र टिप्पणी करने का मामले सामने आया है। आरोप है कि युवती ने 28 साल के रंजीत राठौड़ को इसलिए मार डाला क्योंकि वह जब पान की दुकान पर सिगरेट पी रही थी, तब वह उसे घूर रहा था।

Apr 8, 2024 - 16:21
Apr 18, 2024 - 16:55
 8
सिगरेट पी रही लड़की बन गई कातिल, घूरने वाले युवक को उतारा मौत के घाट 
Girl smoking cigarette becomes murderer, kills young man who was staring at her

नागपुर शहर के एक बाजार में दो युवतियों से छेड़छाड़ करने और उन पर अभद्र टिप्पणी करने का मामले सामने आया है। आरोप है कि युवती ने 28 साल के रंजीत राठौड़ को इसलिए मार डाला क्योंकि वह जब पान की दुकान पर सिगरेट पी रही थी, तब वह उसे घूर रहा था।

जानिए पूरा मामला-

घटना शनिवार रात की है जब रंजित राठौड़ पान की दुकान पर गया था। इसी दौरान वहां सिगरेट पीने के लिए जयश्री पानझाडे पहुंची और सिगरेट लेकर पीने लगी। यहां पर रंजीत राठौड़ भी सिगरेट पीने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को हुडकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में हुए हमले में शामिल दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रंजीत राठौड़ नामक व्यक्ति ने आरोपी जयश्री पानझाडे और सविता सायरे पर अभद्र टिप्पणी की जो कपड़े खरीदने के लिए आई थीं और इसके बाद उनके बीच तीखी नोंकझोक हुई।
पुलिस के मुताबिक रंजित जब जयश्री को घूर रहा था तो उसने आपत्ति जताई। इसके बाद युवक ने अपना मोबाइल फोन निकाला और जयश्री का वीडियो बनाने लगा जिसमें वह सिगरेट पीते हुए उसे गाली दे रही थी। अधिकारी ने बताया कि बहस के बीच ही जयश्री ने अपने दोस्त आकाश दिनेश राउत को फोन किया, जो घटनास्थल पर पहुंचा और उसका राठौड़ से झगड़ा हुआ। उसने राठौड़ पर चाकू से कई वार किए और उसके बाद फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस राठौड़ को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है।