70 हजार के करीब पहुंचे सोने के दाम, फाइनेंशियल ईयर के पहले ही दिन सोने की कीमतों में बड़ा उछाल
Gold prices reached nearly Rs 70 thousand, a big jump in gold prices, first day of the financial year, Gold prices
नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन गोल्ड की कीमतों ने बड़ा उछाल देखने मिला है। एक अप्रैल सोमवार को बाजार खुलते ही सोना 1810 रुपए की तेजी के साथ 69,487 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। सुबह एमसीएक्स पर अप्रैल गोल्ड वायदा 68,699 रुपए पर ओपन हुआ था। उसके कुछ ही देर बाद कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए।
शेयर मार्केट एक्पर्ट्स हों या फिर गोल्ड के निवेशक, हर किसी की जुबां पर सिर्फ एक ही बात है कि फाइनेंशियल ईयर शुरूआत ऐसी ही हो जैसी आज हुई है। जी हां, शेयर बाजार के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के साथ ही गोल्ड ने भी नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम 70 हजार प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया है। एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सोने के दाम 1800 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने मिली। जिसके बाद गोल्ड की कीमत 70 हजार रुपए के करीब पहुंच गई। गोल्ड की कीमत में तेजी का प्रमुख कारण फेड की ओर से होने वाली ब्याज दरों में संभावित कटौती और महंगाई के आंकड़ें बेहतर आना बताया जा रहा है।
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे गोल्ड के दाम
फाइनेंशियल ईयर के पहले ही दिन गोल्ड की कीमतों ने बड़ा उछाल देखने मिला है। एक अप्रैल सोमवार को बाजार खुलते ही सोना 1810 रुपए की तेजी के साथ 69,487 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। वैसे आज एमसीएक्स पर अप्रैल गोल्ड वायदा 68,699 रुपए पर ओपन हुआ था। उसके कुछ ही देर बाद कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए।
इस मार्च में कितने बढ़े दाम-
बीते वित्त वर्ष के आखिरी माह मार्च में सोने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था। जानकारों की मानें तो मार्च माह बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला माह बन गया है। मार्च माह में गोल्ड की कीमतों में 8.17 फीसदी यानी 5110 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने मिला। जबकि मौजूदा साल में सोने की ीकम में तकरीबन 4500 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिल चुकी है।
क्यो बढ़ीं कीमतें-
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिडिल ईस्ट में जियो पॉलिटिकल टेेंशन और फेड रिजर्व की ओर से जूम में ब्याज में कटोती की संभावनाओं के बीच गोल्ड की कीमत में तेजी देखने मिल रही है। एक्सपर्ट्स बताते हैं किआने वाले दिनों में गोल्ड का टारगेट 75 हजार पार भी देखा जा रहा है।