बीएसएनएल के अच्छे दिन आए...जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान बढ़ने से बीएसएनएल को फायदा, लाखों यूजर्स ने बीएसएनएल में पोर्ट कराया, तीन गुना बढ़ी सिम ब्रिकी

देश की नामी प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। इन तीनों कंपनियों के प्लान में करीब 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

Jul 9, 2024 - 16:25
 31
बीएसएनएल के अच्छे दिन आए...जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान बढ़ने से बीएसएनएल को फायदा, लाखों यूजर्स ने बीएसएनएल में पोर्ट कराया, तीन गुना बढ़ी सिम ब्रिकी
Good days have come for BSNL... BSNL benefits from increased recharge plans of Jio, Airtel and Vodafone-Idea, lakhs of users ported to BSNL, SIM sales increased three times

देश की नामी प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। इन तीनों कंपनियों के प्लान में करीब 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल के अच्छे शुरू हो गए हैं। बीएसएनएल के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर बीएसएनएल ट्रेंड कर रहा है और लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद कुछ सर्किल में बीएसएनएलके सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा लाखों यूजर्स ने बीएसएनएल में अपने सिम को पोर्ट कराया है।
जानकारी के अनुसार जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं उसके बाद से बीएसएनएल की सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। इसके अलावा बीएसएनएल में पोर्टेबिलिटी में भी ढाई गुना का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार-झारखंड सर्किल के धनबाद में हर रोज बीएसएनएल के 500 सिम बिक रहे हैं। पिछले महीने यह आंकड़ा हर रोज 150 का था। इसके अलावा महज 6 दिन में बीएसएनएल के 2500 नए ग्राहक बने हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में महज एक महीने में 1,61,083 लोग बीएसएनएल से जुड़े हैं। इसी अवधि में एयरटेल को 68,412 और जियो को 6,01,508 ग्राहकों ने अलविदा कहा है।

अगले महीने शुरू हो रही है बीएसएनएल की 4जी सेवाएं-

बता दें कि अगले महीने देश के तमाम हिस्सों में बीएसएनएल की 4जी सर्विस शुरू हो रही है। शुरुआत में ग्राहकों को फ्री में 4जी सिम कार्ड मिलेंगे। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के सिम कार्ड को भी फ्री में 4जी में अपग्रेड किया जाएगा। बीएसएनएल ने हाल ही में तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में 4जी लॉन्च की है। बीएसएनएल 4जी के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क का दावा किया गया है। इस लॉन्चिंग का फायदा नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे इलाकों को होगा। बीएसएनएल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 4जी रोलआउट किया जाएगा।