रोइंग में भारत के ल‍िए आई अच्छी खबर, बलराज आगे बढ़े

रोवर बलराज ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन पुरुष एकल स्कल्स हीट में 07:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। वह कल (27 जुलाई) दोपहर 1:05 बजे से निर्धारित रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे।

Jul 27, 2024 - 14:19
 6
 रोइंग में भारत के ल‍िए आई अच्छी खबर, बलराज आगे बढ़े
Good news for India in rowing, Balraj moves ahead

रोवर बलराज ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन पुरुष एकल स्कल्स हीट में 07:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। वह कल (27 जुलाई) दोपहर 1:05 बजे से निर्धारित रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे।

बलराज कल रेपचेज में लेंगे भाग

रोइंग  में बलराज पंवार कल (28 जुलाई) को दोपहर 1:05 बजे से निर्धारित रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे। बलराज ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन पुरुष एकल स्कल्स हीट में 07:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे। प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा। बलराज चीन में 2022 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे और कोरिया में एशियाई तथा ओसियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था।