तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 23 मई से चलेगी

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 23 मई को जबलपुर स्टेशन से पुरी-गंगासागर, काशी यात्रा एवं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना होगी।

May 8, 2024 - 16:29
 10
तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 23 मई से चलेगी
Good news for pilgrims, Bharat Gaurav tourism train from Jabalpur will run from May 23

पुरी, गंगासागर, काशी एवं अयोध्या के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 23 मई को जबलपुर स्टेशन से पुरी-गंगासागर, काशी यात्रा एवं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन  मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को इकॉनामी श्रेणी के लिए 17,100 रुपए प्रति व्यक्ति, स्टैण्डर्ड श्रेणी के लिए 27,550 रुपए प्रति व्यक्ति और कम्फर्ट श्रेणी के लिए 36,250 रुपयों का खर्च उठाना होगा। आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है।