राजनीति में अच्छे लोगों आएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो में कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

Jan 10, 2025 - 17:11
 7
राजनीति में अच्छे लोगों आएं
Good people should come into politics

कामथ के पॉडकास्ट शो में दिखे प्रधानमंत्री ने कहा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। पॉडकास्ट की शुरुआत में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह उनके सामने बैठकर बात कर रहे हैं और उन्हें थोड़ी घबराहट महसूस हो रही है, क्योंकि यह उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण बातचीत है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए बोले कि यह उनका पहला पॉडकास्ट है और उन्हें नहीं पता कि यह उनके दर्शकों को कैसे लगेगा।

पीएम ने कहा कि मैं बहुत ही साधारण विद्यार्थी रहा हूं। शिक्षक मुझसे बहुत प्यार करते थे।  प्रधानमंत्री ने राजनीति में अच्छे लोगों के आने की वकालत की और इस बात पर जोर दिया कि उन्हें महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि मिशन के साथ आना चाहिए। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि  मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं  मुझसे भी गलतियां होती है। पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने पीएम मोदी से दुनिया में चल रहे युद्ध को लेकर भी एक सवाल पूछा।  जिसके जवाब में पीएम ने कहा कि क्राइसिस के इस समय में हमने लगातार कहा है कि हम तटस्थ नहीं हैं। उन्होंने कहा,'मैं लगातार कह रहा हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं। निखिल ने जब पीएम से पूछा कि उनके बतौर पीएम पहले और दूसरे कार्यकाल में क्या अंतर रहा। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। बातचीत के दौरान कामथ ने अपना अनुभव भी शेयर किया कि जब वह बड़े हो रहे थे, तो राजनीति को नकारात्मक ढंग से देखा जाता था, आप इसे कैसे देखते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने  कहा, अगर आपको अपनी कही गई बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।