राजनीति में अच्छे लोगों आएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो में कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

कामथ के पॉडकास्ट शो में दिखे प्रधानमंत्री ने कहा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। पॉडकास्ट की शुरुआत में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह उनके सामने बैठकर बात कर रहे हैं और उन्हें थोड़ी घबराहट महसूस हो रही है, क्योंकि यह उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण बातचीत है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए बोले कि यह उनका पहला पॉडकास्ट है और उन्हें नहीं पता कि यह उनके दर्शकों को कैसे लगेगा।
PM Modi's Big Podcast Debut with Nikhil Kamath
PM @NarendraModi shares how he became fluent in Hindi: 'I used to have conversations with people from UP and other areas, while I served tea at Railway platform. That’s how I learned Hindi.'#PMModi #NikhilKamath #Podcast pic.twitter.com/6KCXjomc4u — TIMES NOW (@TimesNow) January 10, 2025