18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को सरकार ने किया ब्लॉक

भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट पर बड़ी कार्रवाई की है। 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को सूचना एवं ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने ब्लॉक किया है।

Mar 14, 2024 - 15:08
 5
18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को सरकार ने किया ब्लॉक
Government blocked 18 OTT, 19 websites, 10 apps and 57 social media handles.

भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट पर बड़ी कार्रवाई की है। 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को सूचना एवं ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने ब्लॉक किया है। इन सभी प्लैटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है। इन सभी प्लेटफॉर्म को सरकार की ओर से इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी। जिन सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनमें 12 फेसबुक के, 17 एक्स के, 16 इंस्टाग्राम और 12 यूट्यूब के अकाउंट शामिल हैं।
इन प्लेटफॉर्म, अकाउंट, एप्स और वेबसाइट पर आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (निषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिन एप्स पर कार्रवाई हुई है उनमें से 7 गूगल प्ले-स्टोर पर थे और 3 एपल के एप स्टोर पर थे। सभी 57 सोशल मीडिया अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है।

जानिए ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफार्म के नाम

Dreanu Filma
Yesma
Uncut Adda
Neon X VIP
Besharams
Hunters
Rabbit
Tri Flicka
X Prume
Xtramood
MoodX
Mojflis
Het Shots VIP
Fugi
Chikoolin
Prime Play