Delhi में सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, प्रदूषण के चलते सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला लिया।अब 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। 

Nov 20, 2024 - 12:03
 2
Delhi में सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, प्रदूषण के चलते सरकार का बड़ा फैसला
Government employees will work from home in Delhi

दिल्‍ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मद्देनज़र आतिशी सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया। दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी विभागों के लिए वर्क फ्रॉम होम (work from home) नीति को लागू किया जा रहा है। दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री (Minister of Environment) गोपाल राय के अनुसार राजधानी दिल्‍ली में 50% सरकारी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। 

इस लागू करने के लिए सचिवालय में बुधवार दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी. यह आदेश दिल्‍ली सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ एमसीडी पर भी लागू होगा,हालांकि प्राइवेट जॉब करने वाले लोग इस आदेश के दायरे से बाहर ही रहेंगे। 

AQI का स्‍तर 450 के पार 

राजधानी में इस वक्‍त भी प्रदूषण यानी AQI का स्‍तर 450 के पार है। पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में युद्ध स्‍तर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके बावजूद भी प्रदूषण का लेवल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के माध्‍यम से राजधानी के सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी का ऐलान किया।