सरकार को सेक्युलर होना चाहिए:विवेक तन्खा

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा ने मध्यप्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार को सेक्यूलर होना चाहिए।

Mar 5, 2024 - 16:02
Mar 5, 2024 - 17:26
 15
सरकार को सेक्युलर होना चाहिए:विवेक तन्खा
Government should be secular: Vivek Tankha

एमपी के मोहन कैबिनेट के अयोध्या रवानगी पर बोले राज्यसभा सदस्य 

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा ने मध्यप्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार को सेक्यूलर होना चाहिए। मोहन टीम के अयोध्या जाने को राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं तो अयोध्या के राम मंदिर का मुरीद हूँ, मैंने तो मंदिर की लड़ाई लड़ी है। स्वरूपानंद शंकराचार्य जी का मैं वकील था और सुप्रीम कोर्ट में बाकायदा उपस्थित होता था। मैं शासकीय गेस्ट बनकर अयोध्या रामलला के मंदिर नहीं जाऊँगा जब भी जाऊँगा विवेक तन्खा बनकर जाऊँगा। 
मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा चुनावों के नोटिफिकेशन को लेकर राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा ने कहा कि कुछ ही दिनों में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। नोटिफिकेशन जारी के बाद चुनावी प्रक्रिया तेज हो जाएगी। भाजपा ने लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद भाजपा ने चुनावी तैयारिया शुरू कर दी है। 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि इधर कांग्रेस की बात की जाये तो का उम्मीदवारों को लेकर अभी मंथन चल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा ने बताया सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव में तैयारियों के साथ आती हैं, कांग्रेस भी तैयार है। लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार है। इस बार कांग्रेस नए और युवा उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है। युवाओं को चुआव में उतारने से पार्टी को नयी युवा शक्ति और एनर्जी मिलेगी। 
भाजपा द्वारा पहले उम्मीदवारों को घोषणा किये जाने के सवाल पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का कहना है कि कांग्रेस भाजपा से पिछड़ी नहीं है इसे मंथन कहते हैं। भाजपा के पास बहुत से कारण है टिकिट जारी करने के। भाजपा का विश्वास पोलिंग सिस्टम और ईवीएम पर है और कांग्रेस को जनतंत्र की लड़ाई लड़नी है । इस बार लोकसभा चुनाव में नए और एनर्जेटिक लोग आएंगे मैं नया नहीं हूँ और एनर्जेटिक नहीं हूँ। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही इलेक्शन की घंटी बजेगी जनतंत्र सामने आ जाएगा और मोदी जी को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ेगा। आज मोदी जी हालत वैसे है जैसी एक समय आपातकाल के समय कांग्रेस की थी।