गोविंदा की तलाक की अफवाह...दोनों समझदार,  गोविंदा के भांजे और भांजी ने कहा...

हाल ही में अभिनेता गोविंदा के अलगाव की अफवाह वाली खबर चर्चा में है। अब तक गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तरफ से इस खबर को लेकर कोई जवाब नहीं आया है।

Feb 26, 2025 - 16:37
 13
गोविंदा की तलाक की अफवाह...दोनों समझदार,  गोविंदा के भांजे और भांजी ने कहा...
Govinda's divorce rumours...Both are sensible, Govinda's nephew and niece said...

हाल ही में अभिनेता गोविंदा के अलगाव की अफवाह वाली खबर चर्चा में है। अब तक गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तरफ से इस खबर को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन गाेविंदा की भांजी आरती के बाद अब भांजे विनय आनंद ने चुप्पी तोड़ी है। गोविंदा और सुनीता के अलगाव की अफवाहों पर भांजे विनय आनंद ने हालिया दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वे दोनों बड़े हैं, समझदार हैं। वे अपने फैसले ले सकते हैं। बाकी ऐसा कुछ होगा, मुझे नहीं लगता है।’ गोविंदा के भांजे विनय भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो एक्टिव हैं।

तलाक की खबरों को गलत बताया-

आरती ने मामा गोविंदा के तलाक की खबरों को गलत बताया है। वह कहती हैं, ‘कई सालों में उन्होंने बहुत मजबूत और प्यारा रिश्ता बनाया है, ऐसे में वह तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं? ये सरासर गलत है।'

शादी को हो चुके 37 साल-

गोविंदा और सुनीता की शादी को करीब 37 साल हो चुके हैं। उनकी शादी लव मैरेज थी। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम टीना है और एक बेटा यशवर्धन। टीना फिल्मों में अभिनय कर चुकी है, यश फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले दिनों कुछ इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि गोविंदा काम में व्यस्त रहते हैं तो देर से घर आते हैं। ऐसे में वह अलग घर में रहती हैं और गोविंदा दूसरे घर में रहते हैं, जिससे दोनों का रूटीन डिस्टर्ब ना हो।