गोविंदगंज रामलीला का मंचन 26 सितम्बर से होगा
देश की भव्यतम रामलीलाओं में शुमार श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के मंचन का श्रीगणेश 26 सितंबर से हो रहा है। रामलीला समिति का ये गरिमामय 160 वां वर्ष है।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
देश की भव्यतम रामलीलाओं में शुमार श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के मंचन का श्रीगणेश 26 सितंबर से हो रहा है। रामलीला समिति का ये गरिमामय 160 वां वर्ष है। रामलीला समति इस वर्ष की लीला को और भी भव्य, दिव्य तथा नयनाभिराम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। रामलीला को जनसामान्य से जोड़ने और प्रभु चरित्र को जन-जन के हृदय में बसाने समिति के सदस्य प्राण प्रण से लगे हुए हैं।
हर दिन कुछ नया-
समिति के अध्यक्ष पं. अनिल तिवारी ने रामलीला के संदर्भ में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि इस बार दर्शकों को हर दिन कुछ नया देखने मिलेगा। पारंपरिक मंचन को आधुनिक बनाने समिति सबके सहयोग से प्रयास कर रही है। मंच पर पुष्पवाटिका, अशोक वाटिका, आकर्षक रावण दरबार, बाणासुर द्वारा शिवपूजन, अडहास करती डरावनी ताड़का-शूर्पणखा, मेघनाद के तीरों द्वारा अग्निवर्षा आदि की विशेष प्रस्तुति की जाएगी। समिति अपने चारों जुलूसों को और भव्य बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है।
और ऊंचा फोल्डिंग मंच-
श्री तिवारी ने बताया कि समिति ने इस बार करीब छाई हजार वष्टि का और ऊंचा अत्याधुनिक फोल्डिंग मंच तैयार किया है। पहले मंच की ऊंचाई कम थी, जिसके कारण पीछे बैठने वाले श्रद्धालुओं को लीला के दर्शन अच्छे से नहीं हो पाते थे। इस बार रामलीला का मंच और चांदनी थोड़ा और ऊंची बनाई जा रही है, ताकि दर्शकों को भगवान की लीला के दर्शन में कठिनाई न हो। इसके साथ ही दर्शकों की सुविधा के लिए बैठक व्यवस्था को और अनुकूल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के मुताबिक 20 मंच मध्य भारत का सबसे बड़ा मंच होगा, जिसमें भगवान श्रीराम की लीलाओं का सजीव मंचन किया जाएगा।
दो माह से हो रही तैयारी-
अध्यक्ष पं. अनिल तिवारी ने बताया कि इस बार रामलीला समिति प्रभु की लीला का पारंपरिक स्वरुप बरकरार रखते हुए लीला में आधुनिकता का समावेश किया गया है। मंचन में आधुनिक साउंड, लाइट, अत्याधुनिक मेकअप, ड्रेसिंग, शस्त्र प्रदर्शन, पात्रों की एंट्री पर जोर दिया गया है। पिछले दो माह से सभी सदस्य रामलीला मंचन की तैयारी कर रहे हैं। इस 21 दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 26 सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ होगा और बुधवार 16 अक्टूबर को भंडारे के साथ महायज्ञ का विश्राम होगा।
ये रहे उपस्थित-
पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष पं अनिल तिवारी, व्यास पं वासुदेव शास्त्री, सहव्यास मोहन चौबे, संजीव तिवारी, रवि गुप्ता, राकेश पाठक, विजय सरावगी, रवीन्द्र मघरिया, नौगरिया, राकेश पाठक, अरुण दुबे, कमल किशोर तिवारी, मनीष पाठक, राजीव गोयल मंगू, महेश गुललहा, दीपक अग्रवाल, किशन अग्रवाल, मुन्ना सोनी, गुड्डा रैकवार, चप्पू गुप्ता, अतुल पांडे, दीपक पांडे, ओम दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।