आईपीएल का शानदार आगाज आज
जल्द ही आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी।
सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
जल्द ही आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। आईपीएल रोमांचक मैच के अलावा ओपनिंग सेरेमनी के लिए भी प्रसिद्ध है, जहां टीवी के सितारे हर बार अपना जलवा बिखेरते हैं। इस बार भी आयोजकों ने आईपीएल की रंगारंग शुरुआत की धमाकेदार तैयारियां की है।
सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा। अक्सर आईपीएल के मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होते हैं, लेकिन मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी जिस वजह से मुकाबला आधे देरी से चालू होगा। मैच का टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा।
शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा कार्यक्रम-
आईपीएल के 17वें सीजन के लिए आयोजकों ने काफी तैयारियां की है, जिसमें कई बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों और वहां मौजूद खिलाड़ियों का मन मोह लेंगे। मैच से पहले होने वाला यह रंगारंग कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा और करीब आधे घंटे तक चलेगा।
कार्यक्रम ने नजर आएँगे कई सितारे-
ओपनिंग सेरेमनी में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के अलावा मशहूर सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम भी प्रस्तुति देंगे। एआर रहमान और सोनू निगम देशभक्ति गानों के अलावा बॉलीवुड के गीतों से माहौल मनोरंजक बनाएंगे, जबकि अक्षय और टाइगर की 'बड़े मियां-छोटे मियां' की जोड़ी भी अपना जलवा बिखेरेगी। पिछले साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में रस्मिका मंधाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह ने अपने प्रदर्शन से दर्शर्कों का दिल जीत किया था।