सिर्फ 20 रुपए में बाल उगाने की मिल रही दवा, लोगों की भीड़ उमड़ी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाल उगाने का जतन करने वालों की उमड़ी भीड़ से जाम लग गया। मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगाया जा रहा है।

सिर्फ 20 रुपए में बाल उगाने की मिल रही दवा, लोगों की भीड़ उमड़ी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाल उगाने का जतन करने वालों की उमड़ी भीड़ से जाम लग गया। मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगाया जा रहा है। ये खबर फैलते ही लोगों की भीड़ टूट पड़ी। सिर्फ 20 रुपये की दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग गई।
सड़क तक जाम-
मेरठ के शौकत बैंक्वेट हॉल में सिर के बाल उगाने की दवा लगवाने को लेकर लोगों की दीवानगी देखी गई। भीड़ इतनी थी कि सड़क पर जाम लग गया। दवा लगाने वालों ने बताया कि दवा लगवाने वालों को उस्तरे से सिर के सारे बाल कटवाकर आना होगा। इसके बाद भीड़ आसपास के क्षेत्र के नाई की दुकानों पर दौड़ पड़ी। दवा लगाने आई टीम ने बाद में कुछ नाई को बैंक्वेट हॉल में बुलाया। इसके बाद आए लोगों को टोकन दिया गया। टोकन लिए लोग बाल कटवाने का इंतजार करते रहे। बाल कटवाने के बाद उन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया। दवा लगाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे। इसके साथ ही, 300 रुपये की एक तेल की शीशी भी दी जा रही थी।