सिर्फ 20 रुपए में बाल उगाने की मिल रही दवा, लोगों की भीड़ उमड़ी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाल उगाने का जतन करने वालों की उमड़ी भीड़ से जाम लग गया। मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगाया जा रहा है।

Dec 16, 2024 - 16:47
 6
सिर्फ 20 रुपए में बाल उगाने की मिल रही दवा, लोगों की भीड़ उमड़ी
Hair growth medicine is available for just 20 rupees, people gathered in large numbers

सिर्फ 20 रुपए में बाल उगाने की मिल रही दवा, लोगों की भीड़ उमड़ी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाल उगाने का जतन करने वालों की उमड़ी भीड़ से जाम लग गया। मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगाया जा रहा है। ये खबर फैलते ही लोगों की भीड़ टूट पड़ी। सिर्फ 20 रुपये की दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। 

सड़क तक जाम-

मेरठ के शौकत बैंक्वेट हॉल में सिर के बाल उगाने की दवा लगवाने को लेकर लोगों की दीवानगी देखी गई। भीड़ इतनी थी कि सड़क पर जाम लग गया। दवा लगाने वालों ने बताया कि दवा लगवाने वालों को उस्तरे से सिर के सारे बाल कटवाकर आना होगा। इसके बाद भीड़ आसपास के क्षेत्र के नाई की दुकानों पर दौड़ पड़ी। दवा लगाने आई टीम ने बाद में कुछ नाई को बैंक्वेट हॉल में बुलाया। इसके बाद आए लोगों को टोकन दिया गया। टोकन लिए लोग बाल कटवाने का इंतजार करते रहे। बाल कटवाने के बाद उन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया। दवा लगाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे। इसके साथ ही, 300 रुपये की एक तेल की शीशी भी दी जा रही थी।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।