हरियाणा चुनाव: कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी, 25 लाख तक का इलाज और 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा

कांग्रेस ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। अपने संकल्प पत्र में  पार्टी ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो वह 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवाएगी और हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देगी।

Sep 18, 2024 - 16:02
 5
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी, 25 लाख तक का इलाज और 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा
Haryana elections Congress's manifesto released promises treatment up to Rs 25 lakh and 300 units of free electricity

कांग्रेस ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। अपने संकल्प पत्र में  पार्टी ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो वह 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवाएगी और हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देगी। इसके अलावा पार्टी ने ये भी वादा किया कि किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। वहीं, अगर उनकी फसल को कोई नुकसान पहुंचता है तो तुरंत मुआवजा भी दिया जाएगा। कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वादा किया है कि उन्हें हर महीने 2000 रुपये देने के अलावा 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
संकल्प पत्र में बड़ा ऐलान करते हुए ये भी वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देगी। पार्टी ने ओपीएस को लागू करने की भी बात की है। साथ ही आरक्षण पर नया दांव खेलते हुए पार्टी ने कहा है कि जातिगत सर्वे किया जाएगा और क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा। पार्टी ने नशा मुक्त हरियाणा का नारा देते हुए वादा किया है कि भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी। अपने घोषणा पत्र के जरिए कांग्रेस ने युवा, बुजुर्ग, महिला और दिव्यांग, हर वर्ग को साधने की कोशिश की है।