हसनैन और अंकिता को मिली सुरक्षा, 15 दिन बाल निकेतन में रहेगी युवती
जबलपुर के सिहोरा के हसनैन अंसारी और इंदौर की अंकिता राठौर की शादी पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बीते तीन-चार दिन से सुर्खियों में इस प्रेमीयुगल को हाईकोर्ट से मिली सुरक्षा का भी सहारा मिल गया है।
-हाईकोर्ट ने दिए आदेश, पुलिस की कड़ी सुरक्षा में दोनों बयान देने पहुंचे हाईकोर्ट
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जबलपुर के सिहोरा के हसनैन अंसारी और इंदौर की अंकिता राठौर की शादी पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बीते तीन-चार दिन से सुर्खियों में इस प्रेमीयुगल को हाईकोर्ट से मिली सुरक्षा का भी सहारा मिल गया है। मंगलवार की सुबह दोनों ने हाईकोर्ट में सुरक्षा प्रदान किए जाने संबंधी अर्जी लगाई थी। जिसपर कोर्ट ने युवक-युवती को सुरक्षा प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया और युवती को आगामी 15 दिन के लिए बाल निकेतन में रखे के लिए निर्देशित किया।
जानकारी अनुसार, मंगलवार सुबह से ही हाईकोर्ट परिसर में गहमा-गहमी का माहौल रहा। एक तरफ इंदौर की अंकिता के परिजन रोते-बिलखते रहे। वहीं सिहोरा का इसनैन भी अपने पिता के साथ सहमा सा नजर आया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी को हाईकोर्ट जस्टिस विशाल धगट की कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान युवक-युवती के बयानों के पहले दोनों के परिजन की हालत देख कोर्ट रूम में मौजूद सभी अधिवक्तागण भी हैरत में थे। मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग भी बंद कर दी गई। सुनवाई के दौरान सिहोरा के मुस्लिम परिवार को सुरक्षा प्रदान किए जाने के साथ इंदौर के युवती को 15 दिन बाल निकेतन में रखे जाने की आदेश दिया।
माता-पिता और भाई सेे मिलने किया इंकार
सुनवाई के पहले इंदौर से जबलपुर पहुंचे अंकिता राठौर के परिजन ने अंकिता से बातचीत करने की काफी कोशिशें की। लेकिन अंकिता ने किसी से भी बात करने से साफ इंकार कर दिया। जिससे अंकिता के माता-पिता और भाई-बहन बेबस हो गए और गुहार लगाते रहे कि कोई एक बार बात करा दे।
युवती ने जारी किया वीडियो-
हाईकोर्ट में सुनवाई के एक दिन पहले युवती अंकिता ने अपना वीडियो जारी कर कहा कि मुझे अपनी मर्जी से विवाह करने का अधिकार है। हिन्दूवादी संगठन सिर्फ अपने मतलब के लिए मामले को इतना तूल दे रहे हैं। अगर मुझे कुछ हुआ या फिर हमने खुद कुछ किया तो इसका जिम्मेदार वो सारे लोग होंगे जो मुझे और हसनैन को प्रताड़ित कर रहे हैं।
सिहोरा थाने का घेराव-
जिस समय जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। उसी समय हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिहोरा थाना का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विवाह से आक्रोशित लोगों ने विवाह रोके जाने की मांग की। इस दौरान सिहोरा थाना क्षेत्र और हसनैन के घर के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात रहा।