वर्दीधारी पर मंडरा रहा खतरा, सतना में थाने में घुसकर हेड कॉन्सटेबल को मारी गोली 

मध्य प्रदेश के मऊगंज में पुलिस पर हमले की घटना के बाद अब सतना जिले में भी पुलिस पर गोली चलाने की वारदात सामने आई है।

Apr 29, 2025 - 17:14
 13
वर्दीधारी पर मंडरा रहा खतरा, सतना में थाने में घुसकर हेड कॉन्सटेबल को मारी गोली 
Head Constable shot inside police station in Satna

मध्य प्रदेश के मऊगंज में पुलिस पर हमले की घटना के बाद अब सतना जिले में भी पुलिस पर गोली चलाने की वारदात सामने आई है। देर रात एक नकाबपोश हमलावर ने थाना परिसर में घुसकर बैरक के अंदर हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत सतना के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

सतना जिले के जैतवारा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग थाने के बैरक में ही रहते हैं। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे रात को भोजन बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक एक नकाबपोश युवक बैरक में घुसा और बिना कोई बात किए कट्टे से फायर कर दिया। गोली सीधे उनके कंधे में लगी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में उनके सहयोगियों ने तुरंत उन्हें सतना जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल वहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही रीवा एसपी विवेक सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हालचाल लिया।

प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को दिए बयान में बताया कि हमला करने वाला युवक मुंह ढके हुए था, जिससे उसकी पहचान साफ नहीं हो सकी। हालांकि उन्हें शक है कि हमलावर मेहुती निवासी अच्छू गौतम हो सकता है। गर्ग ने बताया कि कुछ दिन पहले अच्छू की गाड़ी खड़ी करवाई गई थी, जिससे वह नाराज़ था और संभवतः इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।

मऊगंज और भोपाल की घटनाओं के बाद अब सतना में पुलिस पर हुए हमले ने न केवल पुलिस बल, बल्कि आम जनता के बीच भी डर और चिंता का माहौल बना दिया है। जब थाने जैसे सुरक्षित स्थान पर ही पुलिसकर्मी पर हमला हो सकता है, तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर कैसे निश्चिंत रह सकते हैं? इससे पहले मऊगंज में भी पुलिस दल पर हमला हुआ था, जिससे यह साफ होता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की गति तेज कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

सतना की घटना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहन सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि "बेशर्म और निकम्मी मोहन सरकार में अब तो थाने के अंदर भी पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं हैं! सतना के जैतवारा थाने में बदमाशों ने घुसकर आरक्षक प्रिंस गर्ग को सीने में गोली मार दी। प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है और भाजपा सरकार केवल मूकदर्शक बनी हुई है। जंगलराज अपने चरम पर है, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रही है।"