देवास: चैंपियन्स ट्रॉफी की जीत पर हुंडदंग करने वाले युवकों के सिर मुंडवाए, विधायक ने जताई आपत्ति तो थानेदार हुए बरखास्त
मध्य प्रदेश के देवास में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद हुए हुड़दंग पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी। हुड़दंग में शामिल लोगों के सिर मुंडवाकर उन्हें सड़क पर जुलूस के रूप में घुमाया गया।

मध्य प्रदेश के देवास में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद हुए हुड़दंग पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी। हुड़दंग में शामिल लोगों के सिर मुंडवाकर उन्हें सड़क पर जुलूस के रूप में घुमाया गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद देवास की विधायक गायत्रीराजे पवार ने आपत्ति जताई, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानेदार को लाइन अटैच कर दिया। इसी बीच, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें थानेदार खुद भी युवकों के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं। जब युवकों ने उनका हाथ पकड़ लिया, तो वह नाराज हो गए।
थानेदार और कॉन्स्टेबल लाइन अटैच
इस मामले में एक निर्दोष मोमोज विक्रेता की भी पिटाई की गई, जिसके चलते संबंधित पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया। वहीं, विधायक की शिकायत पर एसपी पुनीत गेहलोद ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली टीआई अजय गुर्जर को भी लाइन अटैच कर दिया है।
सात दिन में जांच के आदेश
नौ युवकों का मुंडन कर जुलूस निकालने के मामले में एसपी पुनीत गेहलोद ने जांच के निर्देश दिए हैं। इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को सौंपी गई है और सात दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। विधायक का कहना है कि जिन युवकों का मुंडन कर जुलूस निकाला गया, उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, और पुलिस को इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी।
क्या है पूरा मामला?
रविवार रात ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद देवास के एबी रोड पर जश्न मनाया जा रहा था। सयाजी द्वार के पास बड़ी संख्या में लोग जमा होकर पटाखे फोड़ने लगे, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होने लगी। कुछ युवक लापरवाही से पटाखे चला रहे थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई।
मौके पर मौजूद सिटी कोतवाली टीआई अजय सिंह गुर्जर ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस से बदतमीजी करने लगे। उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन पर हमला करने की भी कोशिश की। किसी तरह टीआई अपनी गाड़ी निकालकर वहां से निकलने में सफल रहे।