बाल संप्रेक्षण गृह में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

बाल संप्रेक्षण गृह जबलपुर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

Apr 9, 2025 - 16:39
 28
बाल संप्रेक्षण गृह में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
Health check up camp organized in Bal Sanprakarshan Grih

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर वे निर्देशानुसार तथा आलोक अवस्थी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में बुधवार को बाल संप्रेक्षण गृह जबलपुर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान शासकीय सिविल अस्पताल रांझी एवं विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामैडिकल स्टाफ के द्वारा समस्त किशोर का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्ति वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर ने बालकों को प्राप्त होने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे संप्रेक्षण गृह से जाने के बाद अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सफल जीवन व्यतित करें। जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत ने नालसा (बच्चो को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक साक्षरता शिविर) एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था की अधीक्षक माधुरी रजक व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।