नर्मदापुरम: ट्रक और डंपर में जोरदार टक्कर, आग का गोला बना ट्रक 

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना स्टेट हाईवे-22 पर पिपरिया के पास हुई, जहां एक डंपर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई।

Apr 14, 2025 - 13:59
 14
नर्मदापुरम: ट्रक और डंपर में जोरदार टक्कर, आग का गोला बना ट्रक 
Heavy collision between truck and dumper truck turns into a ball of fire

 
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना स्टेट हाईवे-22 पर पिपरिया के पास हुई, जहां एक डंपर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर में आग लग गई, जिससे हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस समय देहात थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह हादसा नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर जासलपुर गांव के पास रविवार दोपहर को हुआ। स्टेट हाईवे 22 पर एक डंपर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद डंपर में आग लग गई और वह पूरी तरह से जलने लगा। आग लगने के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की जानकारी जासलपुर गांव के निवासियों ने तुरंत नर्मदापुरम देहात थाना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही होशंगाबाद से दो दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह जल चुका था। डंपर का केबिन और टायर भी राख में तब्दील हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर सड़क से फिसलकर एक खेत में जा गिरा, जबकि ट्रक भी सड़क किनारे जा पहुंचा। ट्रक में भी आग लग गई थी।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों ओर से यातायात को रोक दिया और लोगों को सड़क पार करने से मना किया। देहात थाना पुलिस ने घटना पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है और मामले की जांच अभी जारी है।