शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,000 तो निफ्टी करीब 335 अंक लुढ़का

शुक्रवार, 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।

Apr 25, 2025 - 16:21
 16
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,000 तो निफ्टी करीब 335 अंक लुढ़का
Heavy fall in stock market, Sensex fell by 1,000 points and Nifty by about 335 points

निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शुक्रवार, 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स करीब 1,000 अंकों की गिरावट के साथ 78,800 तक लुढ़क गया, तो निफ्टी 335 अंक गिरकर 23,908 पर आ गया। इस गिरावट का सबसे बड़ा असर बैंकिंग सेक्टर पर दिखा, वहीं स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की हालत और भी खराब रही। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 3% और निफ्टी मिडकैप 100 में 2.5% की गिरावट आई। कारोबार की शुरुआत में ही निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

बाजार में गिरावट की 5 मुख्य कारण-

1. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव:

हालिया आतंकी हमले के बाद निवेशक भारत की संभावित सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रिया को लेकर असमंजस में हैं। ऐसे में अधिकतर निवेशक सावधानीपूर्वक ट्रेडिंग कर रहे हैं और बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।

2. कमजोर तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशक सतर्क:

मार्च तिमाही में कई कंपनियों के परिणाम उम्मीद से कमजोर रहे हैं। इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने आंशिक रूप से पूंजी निकासी शुरू कर दी है, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा है।

3. ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली:

पिछले दो हफ्तों में बाजार ने तेज़ी से छलांग लगाई थी—सेंसेक्स में 6200 अंकों और निफ्टी में 1900 अंकों की बढ़त हुई थी। इस तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की है, जिससे बाजार में गिरावट आई।

4. वैल्यूएशन को लेकर चिंता:

विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार फिलहाल ऊंचे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। 'There Is No Alternative' (TINA) भावनाओं के कारण निवेश भारत की ओर खिंच रहा है, लेकिन ऊंचे दामों पर जोखिम भी बढ़ गया है।

5. बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली:

निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.6% की गिरावट आई, जिसमें एक्सिस बैंक के शेयर 3.5% तक टूट गए। कुल 12 में से 11 बैंकिंग शेयर गिरावट में रहे। केवल इंडसइंड बैंक ही थोड़ा मजबूत रहा।

निफ्टी के लिए अहम लेवल-

  • PL कैपिटल की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख के मुताबिक:
  • 23,800 का स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट है।
  • अगर यह स्तर बना रहता है तो बाजार फिर से उबर सकता है।
  • ऊपर की ओर 24,400 का स्तर रेजिस्टेंस के रूप में देखा जा रहा है।

'वेट एंड वॉच' मोड में बाजार-

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार 'वेट एंड वॉच' मोड में है। आगे आने वाले दिनों में जिन घटनाओं पर नज़र रखनी होगी, वे हैं-

  • कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे
  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक
  • भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति
  • वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम

इन सभी कारकों के आधार पर यह तय होगा कि आने वाले हफ्तों में भारतीय शेयर बाजार किस दिशा में जाएगा।