एमपी में आफत की बारिश,21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश कहर बरसा रही है राजधानी भोपाल (Bhopal) से लेकर कई शहर पानी से तरबतर हो गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है इनमें कटनी जबलपुर रायसेन और अन्य जिले शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश कहर बरसा रही है राजधानी भोपाल (Bhopal) से लेकर कई शहर पानी से तरबतर हो गए हैं। जिससे आम जन जीवन भी काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है इनमें कटनी जबलपुर रायसेन और अन्य जिले शामिल हैं वही 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बाकी जिलों में येलो अलर्ट किया गया है।
बदला बदला हैं मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना हुआ है इस वजह से नर्मदा पुरम जबलपुर भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है मानसून ट्रफ की पोजीशन प्रदेश के गुना उमरिया होते हुए डिप्रेशन के केंद्र में है और साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है प्रदेश के 21 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भोपाल, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलो में येलो अलर्ट
बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, मैहर ओर पांढुर्णा जिलों में भी बारिश हो सकती है।