पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

पुणे के बवधन इलाके जिले के पास सुभद करीब  6:45 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Oct 2, 2024 - 15:29
 6
पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत
Helicopter crash in Pune, three killed

टेकऑफ करने के तुरंत बाद हुआ हादसा 

पुणे के बवधन इलाके जिले के पास सुभद करीब  6:45 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल है।

दरअसल, पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हैलीपैड से एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। उड़ान शुरू ही हुई थी कि करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा पहाड़ी इलाके में हुआ था। यहाँ बारिश के चलते घना कोहरा छाया हुआ था। 

कम की विजिबिलिटी में समस्या के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया, जिससे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिंपड़ी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल हैं। दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचाए गए। यह हेलीकॉप्टर अगस्ता 109 दिल्ली स्थित एक प्राइवेट एविएशन कंपनी हेरिटेज एविएशन का था। मृतकों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम सिंह भारद्वाज, और परमजीत सिंह के रूप में हुई है। प्रशासन ने शवों को हेलीकॉप्टर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच पिंपरी चिंचवड पुलिस कर रही है। डीसीपी विशाल ने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। डीजीसीए मामले की जांच करेगा।