MP News :डेंगू पर हाईकोर्ट सख्त,प्रदेश सरकार से मांगा जबाव
डेंगू की बीमारी से बढ़ती मौतों और मरीजों की संख्या पर हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। और डेंगू के बढ़ते मामलों के लिए नगरीय निकायों की लापरवाही और फागिंग की कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
पूरे मध्यप्रदेश(MP) मे इस समय डेंगू की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों मे नगरीय निकायो की लापरवाही सामने आ रही है। इस पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (High Court)का कड़ा रुख सामने आया है। डेंगू की बीमारी से बढ़ती मौतों और मरीजों की संख्या पर हाईकोर्ट (High Court)ने चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। और डेंगू के बढ़ते मामलों के लिए नगरीय निकायों की लापरवाही और फागिंग की कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने डेंगू की स्थिति पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए हाईकोर्ट(High Court) ने सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी।
जबलपुर निवासी विजय बजाज द्वारा इस संबंध मे याचिका दायर की गई थी।हाईकोर्ट (High Court) के नवागत मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायाधीश विवेक जैन की युगलपीठ ने इस मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने प्रदेश में डेंगू के मरीजों और मौतों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने पर नाराजगी जताई।याचिकाकर्ता के अनुसार 10 सितंबर को जबलपुर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से पूरे भरे थे। लेकिन नगर निगम द्वारा पूर्व मे कोई तैयारी नहीं की गई। डेंगू वायरस का नया वेरिएंट बेहद घातक है, जिससे मृत्यु दर में भी इजाफा हो रहा है।