हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ले सकते हैं तलाक

अपने गानों से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि जस्टिन अपनी पत्नी हैली बाल्डविन से तलाक ले सकते हैं।

Feb 6, 2025 - 15:53
 15
हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ले सकते हैं तलाक
Hollywood's famous singer Justin Bieber may take divorce

पत्नी ने की 300 मिलियन डॉलर एलिमनी की मांग

अपने गानों से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि जस्टिन अपनी पत्नी हैली बाल्डविन से तलाक ले सकते हैं। दरअसल दोनों ने साल 7 साल पहले यानी 2018 में एक दूसरे से शादी की थी। 6 महीने पहले हैली ने बेटे जैक ब्लूस बीबर को जन्म दिया था और अब बेटे के जन्म के कुछ महीने बाद दोनों के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बात को लेकर न तो जस्टिन की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि की गई है, न ही हैली की तरफ से। 

हैली से अलग होना पड़ेगा महंगा-

जस्टिन के लिए हैली से अलग होना काफी महंगा साबित हो सकता है। क्योंकि कहा जा रहा है कि हैली उनसे 300 मिलियन डॉलर (करीब 2627 करोड़ रुपये) की एलिमनी लेने वाली हैं। रिपोर्ट्स में ये भी लिखा जा रहा है कि तलाक लेने का फैसला हैली की तरफ से लिया गया है, क्योंकि वो जस्टिन की आदतों से परेशान हैं। जस्टिन को नशे की आदत है, जब उन्होंने हैली से शादी की थी, तब उन्होंने अपनी बीवी को ये विश्वास दिलाया था कि वो नशे से दूर रहेंगे। लेकिन जस्टिन ने अपना वादा तोड़ दिया, उनकी इस आदत से हैली परेशान हो गई हैं। 

बच्चे के भविष्य को लेकर है चिंता-

नशे के बाद का जस्टिन का रवैया हैली को पसंद नहीं है। अपने बच्चे के भविष्य के लिए वो चिंतित हैं। जस्टिन की आदतों को देखते हुए हैली अपने बच्चे की फुल कस्टडी के लिए अर्जी दे सकती हैं। यही वजह है कि उनकी तरफ से बहुत बड़ी एलिमनी की डिमांड रखी जा रही है। 

10 साल तक किया डेट-

साल 2015 में यानी 10 साल पहले हैली और जस्टिन ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। उस समय जस्टिन 21 साल के थे और हैली 19 साल की। हालांकि शुरुआत में ये रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था। एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने रिश्ता तोड़ दिया। हालांकि कुछ साल बाद दोनों फिर एक दूसरे से मिले और दोनों को ये यकीन हो गया कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं और फिर जस्टिन-हैली ने शादी कर ली।