गृह मंत्री परमेश्वर के बयान पर मचा बवाल, फिसली जुबान
बंगलूरू में बीच सड़क पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न मामले ने आग पकड़ ली है।

- यौन उत्पीड़न मामले का दिया बयान,
- कहा-इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में अक्सर होती रहती हैं
बेंगलुरु में बीच सड़क पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न मामले ने आग पकड़ ली है। इस मामले को लेकर जहां आम लोगों में गुस्सा है, वहीं भाजपा समेत विपक्षी दल महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस बीच राज्य के गृह मंत्री परमेश्वर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
दरअसल, कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर से मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में अक्सर होती रहती हैं। जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी है, वह कानून के मुताबिक की जाएगी। मैंने अपने कमिश्नर को बीट पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया है।'
जानिए पूरा मामला-
बेंगलुरु के सद्दुगुंटेपल्या के पास सड़क पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। डीसीपी सारा फातिमा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बीएनएस की धारा 74, 75, 78 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
सीसीटीवी में घटना का सच-
बेंगलुरु की यह दिल दहला देने वाली वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर जा रही एक महिला का अज्ञात व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया। आरोपी घटना के तुरंत बाद मौके से भागने में कामयाब रहा। सीसीटीवी में दिखा कि बीटीएम लेआउट इलाके में एक व्यक्ति संकरी गली में दो महिलाओं के पास जाता हुआ दिखाई देता है। सड़क सुनसान है और सड़क के एक तरफ कई दोपहिया वाहन खड़े हैं। वह व्यक्ति पीछे से दो महिलाओं के पास आता है और एक महिला को छूता नजर आ रहा है।