जीआरपी एस आई की गुंडागर्दी,वाहन स्टैंड कर्मी के साथ मारपीट

जीआरपी में पदस्थ महिला एस आई द्वारा वाहन स्टैंड कमी के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एस आई आकांक्षा सिंह ने कर्मचारी के साथ मारपीट की फिर थाने ले जाकर भी मारपीट की गई |

Nov 11, 2024 - 13:29
 7
जीआरपी एस आई की गुंडागर्दी,वाहन स्टैंड कर्मी के साथ मारपीट
Hooliganism of GRP SI

जबलपुर के जीआरपी (GRP) में पदस्थ महिला एस आई (SI) द्वारा वाहन स्टैंड कमी के साथ मारपीट का एक वीडियो जबलपुर (Social media) पर वायरल हो रहा है ये पूरा मामला स्टैंड पर वाहन पार्किंग के पैसे को लेकर हुआ। वायरल वीडियो में एक प्रशासनिक महिला अधिकारी के साथ जीआरपी एस आई वाहन स्टैंड कर्मी के साथ मारपीट करती नजर आ रही है।

इतना ही नहीं इसके बाद कर्मचारियों को जीआरपी थाने ले जाया गया और वहां भी उसके साथ जमकर मारपीट की गई इस घटना के बाद से वाहन स्टैंड कर्मी दहशत में हैं। वाहन स्टैंड ठेकेदार के अनुसार महिला प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी दो दिनों से वाहन स्टैंड में पार्क थी जिसका पैसा मांगने पर प्रशासनिक अधिकारी ने जीआरपी में फोन लगाया और मौके पर पहुंची एस आई आकांक्षा सिंह ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर थाने में भी कर्मचारियों को मारा पीटा गया और एफआईआरदर्ज करने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद अब जी आर पी थाना प्रभारी एस आई को बचाने के प्रयास मे जूटे हुए है |

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।