400 फीट गहरी खाई में गिरी बस, गिरती बस से कूदे लोग, फिर भी 36 की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 42 से ज्यादा यात्री सवार थे।
द त्रिकाल डेस्क, अल्मोड़ा।
हिमाचल प्रदेश के अल्मोड़ा में एक यात्री बस के खाई में गिरने से करीब 20 यात्रियों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बस को गिरता देख यात्री खिड़कियों से कूदने लगे। इसके बावजूद बस में सवार 42 यात्रियों में से 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि बस से कूदे यात्रियों सहित कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस नैनिताल से रामनगर की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में 42 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों की संख्या और ज्यादा हो सकती है।
सुबह करीब 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास हादसा हुआ। दीपावली (Diwali) का पर्व मनाने के बाद कई प्रवासी बस मे सवार होकर अपने पैतृक गांव से वापस अपने काम पर लौट रहे थे। अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पहले 20 लोगों के मौत की पुष्टि की थी,लेकिन ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को खाई से रेस्क्यू (Rescue) किया जा रहा है।
करीब 42 यात्री थे बस में सवार
बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह हादसा हुआ। अब तक 30 लोगों की मौत की सूचना मिली है | हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस जब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम (CM) पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में हुए बस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात की और बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ (SDRF) के साथ ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।