ये मकान कैसे बना रहे...सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम का नोटिस 

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम ने बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराने पर नोटिस जारी किया है।

Dec 12, 2024 - 15:50
 9
ये मकान कैसे बना रहे...सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम का नोटिस 
How are you building this house... SDM issues notice to SP MP Ziaur Rahman Barq

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम ने बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराने पर नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें गुरुवार सुबह 10 बजे तक अपना जवाब देने को कहा गया, और यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो विनियमित क्षेत्र के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

एसडीएम ने कहा कि दीपासराय में जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसके लिए कोई स्वीकृति नहीं ली गई है, जो उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन है। इस कारण निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए और इसकी सूचना लिखित रूप में कार्यालय में दी जाए। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका जाता, तो 10 हजार रुपये जुर्माना और सजा का प्रावधान होगा, और प्रतिदिन 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा जब तक निर्माण कार्य नहीं रुकता। इस बीच, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जिले में सभी निर्माण कार्यों की निगरानी की जा रही है, और बिना नक्शा पास किए कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। इसी प्रक्रिया के तहत सांसद को नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि उनके मकान का निर्माण नक्शा पास किए बिना हो रहा है। जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि नोटिस की जानकारी मुझे नहीं है। यदि प्रशासन की ओर से कोई नोटिस दिया गया है तो उसका जवाब दिया जाएगा। वैसे हमारे मकान का निर्माण एक साल से बंद पड़ा है।