कुएं में कैसे पहुंचे खतरनाक हथियार!!

जबलपुर में कुएं की सफाई के दौरान  हैंड ग्रेनेड और दर्जनों कारतूसों के खोखे मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल यह पूरा मामला रांझी थाना इलाके के आमा नाला क्षेत्र का है।

Apr 4, 2025 - 14:57
 15
कुएं में कैसे पहुंचे खतरनाक हथियार!!
How did dangerous weapons reach the well?

जबलपुर में कुएं की सफाई के दौरान  हैंड ग्रेनेड और दर्जनों कारतूसों के खोखे मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल यह पूरा मामला रांझी थाना इलाके के आमा नाला क्षेत्र का है। गर्मियों के मौसम को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी शहर के कुओं की सफाई के लिए टीमें लगाई गई हैं, सफाई करने के लिए टीम जैसे ही रांझी इलाके के कुएं में उतरी तो उसकी नजर हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखों पर पड़ी जिसके बाद सभी दहशत में आ गए। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षद को दी गई।

पुलिस ने दी सैन्य अधिकारियों को सूचना - स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रांझी पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। रांझी पुलिस के मुताबिक हैंड ग्रेनेड और कारतूसों के खोखों के मिलने की सूचना सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है जिसके बाद ही पूरे मामले की गहराई से जांच हो सकेगी।

सुरक्षा संस्थानों से घिरा है पूरा इलाका - शहर का रांझी और खमरिया का पूरा इलाका भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाले सुरक्षा संस्थानों से घिरा हुआ है। आयुध निर्माणी फैक्ट्री से लेकर लॉन्ग प्रूफ रेंज समीप बना हुआ है ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है की कुएं से निकले हैंड ग्रेनेड और कारतूस सुरक्षा संस्थानों से ही जुड़े हुए हैं लेकिन यह कुएं में कैसे पहुंचे हैं यह बड़ा सवाल है फिलहाल कुएं से हैंड ग्रेनेड और कारतूसों के खोखे मिलने से पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।