अयोग्य शिक्षकों के भरोसे कैसे होगा डॉक्टर बनने का सपना साकार ?

आकाश इंस्टीट्यूट में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जी हां यहां पर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और उनके परिजनों ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बार-बार शिक्षकों को बदल रहे हैं।

Jan 28, 2025 - 16:25
 12
अयोग्य शिक्षकों के भरोसे कैसे होगा डॉक्टर बनने का सपना साकार ?
How will the dream of becoming a doctor be realised by relying on incompetent teachers

आम तौर पर देखा जाता है कि बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी लापरवाही करते हैं, लेकिन शहर के नामी ग्रामी आकाश इंस्टीट्यूट में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जी हां यहां पर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और उनके परिजनों ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बार-बार शिक्षकों को बदल रहे हैं। जिससे नीट की तैयारी कर रहे बच्चों की पढ़ाई में रुकावट आ रही है। 

नीट परीक्षा काफी कठिन परीक्षा होती है। डॉक्टर बनने का सपना देख रहे विद्यार्थियों का कहना है कि बार-बार फैकल्टी बदलने से उनकी तैयारी नहीं हो पा रही है। ऐसे तो समय बीत जाएगा और उनकी तैयारी भी नहीं हो पाएगी। इस बात को लेकर स्टूडेंट्स ने परिजनों के साथ इंस्टीट्यूट में हंगामा किया। 

 परीक्षा होने तक नहीं बदली जाए फैकल्टी 

कोचिंग सेंटर पहुंचे छात्र और उनके परिजनों ने फैकल्टी के बार-बार बदलने की बात को लेकर काफी हंगामा किया और इंस्टीट्यूट प्रबंधन से यह मांग की कि नीट की परीक्षा होने तक फैकल्टी को लेकर किसी भी तरह का बदलाव न किया जाए। इंस्टीट्यूट प्रबंधक ने उन्हें आश्वासन दिया कि अब एग्जाम होने तक शिक्षकों को नहीं बदला जाएगा।

 वहीं परिजनों का कहना था कि वे इंस्टीट्यूट संचालकों की शिकायत कलेक्टर जनसुनवाई में भी करेंगे। क्योंकि यह मामला उनके बच्चों के भविष्य से जुड़ा है। नीट की तैयारी के लिए उन्होंने इंस्टीट्यूट में अच्छी रकम दी है। आकर्षक विज्ञापनों के जरिए उन्हें रिझाया गया और हकीकत यह है कि इंस्टीट्यूट में अच्छे शिक्षक भी नहीं  हैं।