मैं डिप्टी सीएम नहीं बन रहा: श्रीकांत शिंदे
राजनीतिक हलचल के बीच महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकान्त शिंदे ने अपने ट्वीट से खलबली मचा दी है।
ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में मची खलबली
राजनीतिक हलचल के बीच महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकान्त शिंदे ने अपने ट्वीट से खलबली मचा दी है। उन्होंने ट्वीट में साफ कहा है कि मैं डिप्टी सीएम नहीं बनने जा रहा, महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ा विलंबित हो गया है और फिलहाल इसे लेकर काफी चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्वस्थता के चलते दो दिन के लिये गांव गये और वहां वे आराम करने गए इसलिए अफवाहें फैल रही हैं।
सभी खबरें अफवाह-
श्रीकान्त शिंदे ने कहा पिछले दो दिनों से यह खबर सवालिया निशान के साथ चल रही है कि मैं महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनूंगा, दरअसल इसमें कोई सच्चाई नहीं है और मेरे उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सभी खबरें बेबुनियाद हैं। ट्वीट में आगे लिखा, मुझे लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला लेकिन पार्टी संगठन के लिए काम करने की सोच कर मैंने तब भी मंत्री पद ठुकरा दिया था। मुझे सत्ता में पद की कोई चाहत नहीं है। मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं। मैं सिर्फ केवल मेरे लोकसभा क्षेत्र और अपनी पार्टी शिवसेना के लिए काम करूंगा।