आईएएस दीपक कुमार बन यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह के रूप में आईएएस दीपक कुमार को चुना गया है। कल ही चुनाव आयोग ने यूपी के प्रमुख सचिव गृह को हटाया था।

Mar 19, 2024 - 15:37
 16
आईएएस दीपक कुमार बन यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह
IAS Deepak Kumar becomes the new Additional Chief Secretary Home of UP

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह के रूप में आईएएस दीपक कुमार को चुना गया है। कल ही चुनाव आयोग ने यूपी के प्रमुख सचिव गृह को हटाया था। जिसके बाद यूपी सरकार ने शासन की ओर से तीन नाम भेजे थे, जिसमें से दीपक कुमार का नाम फाइनल हुआ। 
भारत निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों- गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए थे। साथ ही हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाया गया था। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को हटाने के लिए भी चुनाव आयोग ने आवश्यक कार्रवाई की थी। इलेक्शन कमीशन ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया था। आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया था, जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे थे।

क्यों हटाए गए अधिकारी-

इन सात राज्यों में जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनके पास संबंधित राज्यों में मुख्यमंत्री के कार्यालय में दोहरे प्रभार थे, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान जरूरी निष्पक्षता, खासकर कानून व्यवस्था सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी समझौता कर सकते थे। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2016 में सूबे के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था। महाराष्ट्र ने कुछ नगर आयुक्त और कुछ अतिरिक्त/उप नगर आयुक्त के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देश नहीं माने थे, जिन्हें 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के वक्त बताया गया था।