IND vs NZ Test 2024 : 259 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड, सुन्दर ने झटके 7 विकेट
न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समाप्त हुई। वॉशिंगटन सुंदर को पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में नहीं चुना गया था, लेकिन टीम में अचानक दूसरे स्क्वॉड में उन्हें बुलाया गया और प्लेइंग-11 में भी जगह दी गई।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समाप्त हुई। वॉशिंगटन सुंदर को पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में नहीं चुना गया था, लेकिन टीम में अचानक दूसरे स्क्वॉड में उन्हें बुलाया गया और प्लेइंग-11 में भी जगह दी गई। कुलदीप यादव की जगह शामिल होने वाले सुंदर ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और सात विकेट लिए। उन्होंने 23.1 ओवर में 59 रन देकर ये विकेट झटके, जिसमें पांच खिलाड़ियों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, एक एल्बीडब्ल्यू और एक कैच आउट किया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। सुंदर ने रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर को आउट किया, जबकि अश्विन ने कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा। पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट खोकर 16 रन बना लिए थे।