IPL का आगाज़ 14 मार्च से,खिताबी भिड़ंत 25 मई को
आईपीएल मेगा ऑक्शन की शुरुआत के पहले आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख की घोषणा हो गई है। अगला सीजन मार्च के मध्य में शुरू होगा, इसके अलावा 2026 और 2027 के लिए भी टूर्नामेंट शुरू होने की तारीख का एलान किया गया है। इस तरह आईपीएल का अगला सीजन 42 दिनों तक चलेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग ने अगले तीन सीजन की तारीखें जारी की है। आइपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी। इसका फाइनल (Final) 25 मई को खेला जाएगा। इसके बाद 2026 का सीजन 15 मार्च से 31 मई, जबकि 2027 का सीजन 14 मार्च से 30 मई तक होगा। तीनों सीजन में फाइनल रविवार को रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में सभी फ्रेंचाइजी को ई-मेल भेजा गया है। ई-मेल में आइपीएल ने टूर्नामेंट की तारीखों को 'विंडो' बताया है।
सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे
अगले साल के सीजन में 74 मैच होंगे। ये पिछले तीन सीजन के बराबर है। हालांकि यह संख्या आइपीएल द्वारा 2022 में लिस्ट किए गए 84 मुकाबलों से 10 कम है। तब 2027 तक के सीजन के लिए मीडिया अधिकार बेचे गए थे। मैचों की संख्या 2023, 2024 के लिए 74-74,2025, 2026 के लिए 84-84,जबकि 2027 के लिए अधिकतम 94 तय की गई थी। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आइपीएल की मेगा नीलामी (auction) में कई बड़े नाम शामिल होंगे। नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 81 का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है।
नीलामी की रणनीति में मिलेगी सहायता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि अगले तीन सीजन की तारीखें इसलिए साझा की गई हैं, ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में सहायता मिल सके। आइपीएल सदस्य देशों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अगले तीन सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों की उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया है। इससे सभी 10 फ्रेंचाइजी को फायदा होगा।