नौकरी ज्वाइन करने से पहले सड़क हादसे का शिकार हुए आईपीएस अफसर, मौत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली के देवसर एसडीएम के आईपीएस बेट की सड़क हासदे में मौत हो गई। पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर एएसपी की कुर्सी पर बैठने से पहले ही आईपीएस  को मौत ने निगल लिया।

Dec 2, 2024 - 17:29
 5
नौकरी ज्वाइन करने से पहले सड़क हादसे का शिकार हुए आईपीएस अफसर, मौत
IPS officer died in a road accident before joining the job

कर्नाटक के हासन में सरकारी वाहन का टायर फटने से हादसा, पिता एमपी के सिंगरौली में एसडीएम
 
मध्य प्रदेश के सिंगरौली के देवसर एसडीएम के आईपीएस बेट की सड़क हासदे में मौत हो गई। पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर एएसपी की कुर्सी पर बैठने से पहले ही आईपीएस  को मौत ने निगल लिया। हादसा कर्नाटक के हासन में हुआ। मैसूर से हासन के सफर के दौरान सरकारी वाहन का टायर फटा और गाड़ी पलट गई। जिससे आईपीएस की मौत हो गई। 

मध्य प्रदेश के लिए दुखद खबर है। कर्नाटक के हासन में एक दिसम्बर को भीषण हादसा हुआ। सरकारी गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। हादसे में सिंगरौली के देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की मौत हो गई। पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर एएसपी की नियुक्ति लेने से पहले ही हर्षवर्धन सिंह ने अंतिम सांस ली। हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी थे। 

चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी कर लौट रहे थे-

कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हर्षवर्धन रविवार को सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे। शाम 5 बजे किट्टाने के पास गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। लोगों ने पुलिस अधिकारी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर ने आईपीएस अधिकारी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। 

एएसपी का पदभार संभालना था- 

आईपीएस हर्षवर्धन सिंह के पिता सिंगरौली के देवसर तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। हर्षवर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिला प्रशिक्षण के लिए हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन को 2 दिसंबर से एडिशनल एसपी का पदभार संभालना था।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।