बच्चे निरोगी होंगे तो स्वस्थ भारत की नींव रखेंगे

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को जबलपुर के रामलीला मैदान गढ़ा में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर आयोजित स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का शुभारंभ किया।

Jan 15, 2025 - 16:26
 12
बच्चे निरोगी होंगे तो स्वस्थ भारत की नींव रखेंगे
If children are healthy, they will lay the foundation of a healthy India

आचार्यश्री के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर मंत्री राकेश सिंह ने किया सुवर्ण प्राशन संस्कार शिविर का शुभारंभ

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को जबलपुर के रामलीला मैदान गढ़ा में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर आयोजित स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का शुभारंभ करते हुये बच्चों को निरोगी बनाने की दिशा में जैन समाज की इस पहल को पवित्र और अनुकरणीय बताया है। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सुवर्ण प्राशन संस्कार में जो औषधि दी जा रही है उससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढायेगी, वे निरोगी होंगे और यही बच्चे स्वस्थ्य भारत की नीव रखेंगे।

अपने हाथों से पिलाई दो बूंद दवाई-

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शिविर का शुभारंभ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने हाथों से पाँच बच्चों को सुवर्ण प्राशन की दो बूँद पिलाई। राकेश सिंह ने जैन समाज द्वारा आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के उद्देश्य से चलाये जा रहे सुवर्ण प्राशन संस्कार अभियान की सफलता की कामना भी की। सुवर्ण प्राशन संस्कार शिविर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ अभय सिंह ठाकुर, अजय तिवारी, दिलीप पटेल, शैलेन्द्र विश्वकर्मा तथा जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। 

एक लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य-

आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस की स्मृति पर जैन समाज द्वारा आज 15 जनवरी से सुवर्ण प्राशन संस्कार में जबलपुर के सरकारी स्कूलों के 15 वर्ष तक आयु के लगभग एक लाख बच्चों को पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान पीठ में स्वर्ण भस्म, घी एवं अनेक औषधियों के मिश्रण से बनी दवा का सेवन कराया जायेगा।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।