नाइट्रोजन से हो रही थी टेस्टिंग तो एलपीजी कैसे आई
एमपी के जबलपुर स्थित तिलवारा थाना क्षेत्र में पांच सितारा होटल वेलकम आईटीसी में धमाके की जांच तेज हो गई है।
निर्माणाधीन होटल में धमाके के मामले में कई तरह के सवाल-संदेह, फॉरेंसिक टीम ने कलेक्ट किए सैंपल
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
एमपी के जबलपुर स्थित तिलवारा थाना क्षेत्र में पांच सितारा होटल वेलकम आईटीसी में धमाके की जांच तेज हो गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गैस पाइप की टेस्टिंग नाइट्रोजन गैस की जा रही थी, लेकिन पता नहीं कैसे पाइप में एलपीजी (लिक्विड पेट्रालियम गैस) आ गई। टेस्टिंग के वक्त किसी ने लाइटर जला दिया और विस्फोट हो गया। जबलपुर कलेक्टर ने रविवार को स्थल का निरीक्षण किया और जांच के लिए टीमों का गठन किया है। जांच रिपोर्ट पेश करने एक सप्ताह का वक्त दिया गया है।
विस्फोट के बाद मलबे में तब्दील हुए किचिन से मलबा हटाया गया। छत पर लगी पीओपी और एल्युमीनियम को काटकर निकाला गया। इसके बाद कमरे को सील कर दिया। सोमवार को फांरेंसिक साइंस (एफएसएल) और एक्सपर्ट की टीम के साथ पुलिस फिर से वहां पहुंच रही हैं, जिससे हादसे की असल वजह का पता लगाया जा सके।
पीएम के बाद शव नासिक रवाना-
इधर, हादसे में अपनी जान गंवाने वाली जागृति भवेसर के परिजन जबलपुर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। उसके बाद शव को स्वजनों को सौंपा गया। परिजन शव को लेकर शाम पांच बजे नासिक रवाना हो गये।
ये जांच टीमों की रूपरेखा-
कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल में एसडीएम गोरखपुर, सीएसपी गढ़ा, नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम को जांच में सहयोग करने के लिए तकनीकी जांच दल भी बनाया है, जिसमें नगर निगम के फायर आफीसर, औद्योगिक, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपसंचालक, पीआईयू के कार्यपालन अभियंता, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड जबलपुर और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तकनीकी विशेषज्ञों को भी शामिल किया है।
-एक मौत, कई घायल
गौरतलब है कि शनिवार को किचिन में सुरक्षा उपकरणों और सर्विस किचन के परीक्षण के समय धमाका हो गया। घटना में महाराष्ट्र नासिक निवासी जागृति भवेसर(22) की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। पैडुल निवासी अभिषेक सिंह नेगी (21), बगलेश्वर निवासी भूपेन्द्र कुमार (20) समेत राजस्थान पलाई निवासी श्याम सिंह (35), जाधम निवासी अनिल कुमार (28), उत्तर प्रदेश आगरा निवासी पुनीत सिंह (21), कुशी नगर निवासी नित्यानंद गुप्ता (24) और छिंदवाड़ा निवासी सोनम भवरिया (24) और उसका भाई सोहम भवरिया (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जानकारी अनुसार घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।