हालातों में नहीं हुआ सुधार, तो मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र से भी भागेंगे हिंदू, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत में हिंदू समुदाय भयभीत है।

Apr 14, 2025 - 13:39
 16
हालातों में नहीं हुआ सुधार, तो मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र से भी भागेंगे हिंदू, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
If the situation does not improve Hindus will flee from Madhya Pradesh and Maharashtra as well


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत में हिंदू समुदाय भयभीत है। यदि हालात नहीं बदले तो वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी हिंदुओं को पलायन करना पड़ेगा। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हिंदू समाज की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी एकजुटता की कमी है। शास्त्री जी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मुर्शिदाबाद से हिंदू पलायन कर रहे हैं, और यदि ऐसा ही चलता रहा तो गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी हिंदुओं का पलायन हो सकता है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में हिंदू समुदाय भय और असुरक्षा की भावना से ग्रसित है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने इसे देश और विशेष रूप से हिंदुओं के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया, जिसका मुख्य कारण हिंदुओं की एकता की कमी है। हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही ये हालात बदलेंगे और ऐसी घटनाएं रुक जाएंगी।

हिंदुओं को डराया जा रहा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि हिंदू समाज को योजनाबद्ध तरीके से डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब किसी खास साजिश के तहत हो रहा है, और फिलहाल हिंदू पूरी तरह से जागरूक नहीं है। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इस पर रोक लगाई जाएगी।

फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।

ध्यान देने योग्य है कि बागेश्वर बाबा ने हिंदुओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा का आयोजन किया था। साथ ही वे देशभर में विभिन्न स्थानों पर जाकर धार्मिक कथाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने केवल हिंदुओं के लिए एक विशेष गांव बसाने का निर्णय लिया है, जिसकी भूमि का पूजन भी किया जा चुका है। इसके अलावा, उन्होंने बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल की आधारशिला भी रखी है।