हम सड़कों पर उतर आए तो...जयपुर में मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान
वक्फ संशोधन बिल-2024 के विरोध में जयपुर में जुटी मुस्लिमों की मजलिस में मौलाना ने भड़काऊ भाषण देते हुए चेतावनी दी कि हमने अपने नौजवानों को काबू में कर रखा है।
जयपुर।
वक्फ संशोधन बिल-2024 के विरोध में जयपुर में जुटी मुस्लिमों की मजलिस में मौलाना ने भड़काऊ भाषण देते हुए चेतावनी दी कि हमने अपने नौजवानों को काबू में कर रखा है। जिस दिन हम सड़क पर उतर आएंगे तो तुम्हारी रूप कांप जाएगी।
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए मुसलमानों से दिल्ली घेरने का आह्वान किया है। जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमने नौजवानों को काबू में कर रखा है। जिस दिन वो बेकाबू हो गए व हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी। अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी ही होगी। उन्होंने कहा कि हुकूमत हमेशा बेईमान रही है, लेकिन आज की सबसे ज्यादा बेईमान है। उन्होंने कहा कि किसी के बाप की ताकत नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके। हमारी तादाद को छिपाते हो।
हम तिरंगा लेकर दिल्ली घेरेंगे
तौकीर रजा ने कहा कि अल्लाह को अपशब्द कहे जा रहे हैं। सरकार बेईमान है, जो कुरआन और अल्लाह का अपमान करती है। उन्होंने मुस्लिम नौजवानों को ऐलान करते हुए कहा कि आपको इससे दर्द महसूस होता है तो आप तिरंगा लेकर दिल्ली जाएं।
मौलाना के बयान पर भड़के देवकीनंदन-
मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया। वहीं तौकीर राजा के बयान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमें क्या करना, यह हमें सोचना है और हमें दिल्ली को बचाना है। सनातनियों अब एकजुट होने की जरूरत है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा दिल्ली को घिरने से बचाना है, हम सभी सनातनियों से कहते हैं कि आप सोचिए सरकारों से कहते हैं कि आप सोचिए कि जो दिल्ली की सड़कों पर जाम लगाने की बात कर रहे हैं वह आज नहीं करेंगे तो कल करेंगे। इसलिए हम लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए और ऐसे लोग जो देश के खिलाफ बातें कर रहे है उनको तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए.
हमें सनातन बोर्ड का अधिकार चाहिए-
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम 100 करोड़ सनातनियों का विषय है। कुछ दिन पहले बालाजी के प्रसाद में मिलावट की खबर चलाई थी। गैर सनातनी कैसे पवित्रता रखेंगे, दिल्ली में 16 तारीख को धर्म संसद बुलाई गई है और हमें भी सनातन बोर्ड का अधिकार चाहिए।