जबलपुर संभाग में बारिश के असर कम, जल्दी शुरू होगी ठंड
जबलपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अभी थोड़ी बारिश का क्रम थमा है। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक घुलने लगी है
जबलपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अभी कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। जिसकी कारण जबलपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अभी थोड़ी बारिश का क्रम थमा है। हालांकि वातावरण में मौजूद नमी के कारण कही- कही हल्की बौछारें के साथ बारिश हो सकती है लेकिन इसकी संभावना थोड़ी कम हैं। बारिश का क्रम थमाने से मौसम में भी ठंडक घुलने लगी है लेकिन अभी कड़के की ठंड के लिए प्रदेश वासी को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र मे कम दबाव की वजह से हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात की स्तिथि बनी नहीं है। जिसकी वजह कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है जबलपुर संभाग के अधिकाश जिलों में मौसम साफ हो गया है हालांकि मौसम में नमी के कारण कुछ जगह पर हल्की बौछारें के साथ बारिश कि संभावना हैं।