2024 में रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा, दोपहर 1:30 बजे से रात 9:08 तक शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन, हिंदू महीने श्रावण की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। 2024 में रक्षा बंधन द्रिक्पचांग के मुताबिक सोमवार, 19 अगस्त को पड़ रहा है।

Jul 30, 2024 - 15:32
 7
2024 में रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा, दोपहर 1:30 बजे से रात 9:08 तक शुभ मुहूर्त
In 2024, Raksha Bandhan will be celebrated on August 19, auspicious time from 1:30 pm to 9:08 pm

रक्षा बंधन, हिंदू महीने श्रावण की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। 2024 में रक्षा बंधन द्रिक्पचांग के मुताबिक सोमवार, 19 अगस्त को पड़ रहा है। राखी मनाने का सही समय पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा के दिन) पर निर्भर करता है। राखी बांधने का सबसे अच्छा समय आमतौर पर अपराहन के दौरान होता है, जो हिंदू दिन के विभाजन के अनुसार दोपहर का समय होता है, या प्रदोष का समय होता है। भद्रा समय से बचना जरूरी होता है क्योंकि यह किसी भी शुभ काम के लिए अशुभ माना जाता है।

भद्रा का समय 2024 -

धार्मिक शास्त्रों में भद्रा के समय में शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। इस साल भद्रा का साया 19 अगस्त को सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। 

पंचांग का समय-

रक्षाबंधन वाले दिन शाम को पंचक भी लग रहा है। 19 अगस्त को शाम 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक पंचक है। 

राखी बांधने का मुहूर्त-

19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक है। रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा।