जबलपुर में युवतियों ने एक-दूसरे पर चलाए चाकू

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अनोखी घटना सामने आई है। पहले दोस्त रहीं दो युवतियों में ऐसी अन-बन हुई कि नौबत चाकूबाजी पर आ गई।

Jun 5, 2024 - 18:00
 688
जबलपुर में युवतियों ने एक-दूसरे पर चलाए चाकू
In Jabalpur girls stabbed each other

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अनोखी घटना सामने आई है। पहले दोस्त रहीं दो युवतियों में ऐसी अन-बन हुई कि नौबत चाकूबाजी पर आ गई। शहर के थाना माढ़ोताल के कठौंदा तालाब के पास दोनों युवतियों में बहस हुई, पहले अधारताल क्षेत्र में रहने वाली साक्षी ने पहले कभी दोस्त रही मानसी को थर्माकोल काटने वाला कटर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद मानसी ने भी बदला लेते हुए साक्षी पर चाकू चला दिया। मानसी को पैर में चोट आई है, घाव इतना गहरा था कि उसे 20 टांके लगे हैं। वहीं साक्षी भी घायल है और मेडिकल में कर्भी है। दोनों के खिलाफ माढ़ोताल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। माढ़ोताल थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों युवतियों में आपसी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें दोनों को ही चोटे आई हैं।