तेलंगाना में बात न मानने पर गुस्साई शिक्षिका ने 15 बच्चों के काटे बाल 

तेलंगाना में एक अंग्रेजी शिक्षिका ने स्कूल के कई छात्रों के बाल काट दिए। ये घटना खम्मम जिले के कल्लूरु मंडल के पेरुवमचा हाईस्कूल की हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने स्कूल के छात्रों को लंबे बाल कटवाने को कहा था। लेकिन बच्चों ने इनकी बात नहीं मानी।

Jul 28, 2024 - 15:03
 10
तेलंगाना में बात न मानने पर गुस्साई शिक्षिका ने 15 बच्चों के काटे बाल 
In Telangana, an angry teacher cuts the hair of 15 students for not obeying her

तेलंगाना में एक अंग्रेजी शिक्षिका ने स्कूल के कई छात्रों के बाल काट दिए। ये घटना खम्मम जिले के कल्लूरु मंडल के पेरुवमचा हाईस्कूल की हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने स्कूल के छात्रों को लंबे बाल कटवाने को कहा था। लेकिन बच्चों ने इनकी बात नहीं मानी। ऐसे में शिरीषा ने बच्चों के बालों पर कैंची चल दी। शिरीषा ने कुल 15 बच्चों के बाल काटे। वहीं मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
शिक्षिका शिरीषा की इस हरकत का असर बच्चों पर काफी बुरा पड़ा है और वो अपमानित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि उनके बाल आंशिक रूप से काटे गए थे। वहीं जब ये बच्चे अपने घर पहुंचे तो उनके माता-पिता हैरान हो गए। अपने बच्चों के बाल कटे हुए देखकर वो चौंक गए और तुरंत स्कूल गए और शिक्षिका से कई सवाले किए। 

शिक्षिका को किया गया निलंबित-

शिक्षिका शिरीषा के मुताबिक उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बच्चे उनकी बात नहीं मान रहे थे। उन्होंने कई बार बच्चों को कहा कि वो बाल कटवा कर आए। लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी। माता-पिता ने शिक्षिका से सवाल किया कि अगर बच्चे अपमान की वजह से कुछ करते हैं तो क्या वे इसकी जिम्मेदारी लेंगी। इसपर शिक्षिका शिरीषा ने छात्रों के माता-पिता से माफी मांगी। माता-पिता की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद अधिकारियों ने शिक्षिका शिरीषा को निलंबित कर दिया।