गर्मियों के मौसम में स्किन टोन के अकॉर्डिंग नहीं, एसपीएफ फैक्टर से चुनें सन स्क्रीन 

पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। सूरज की तल्खी और लू ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में अपनी स्किन का खासतौर पर ख्याल रखें। जानिए...ऐसे मौसम में कौन का सन स्क्रीन इस्तेमाल करें, जिससे त्वचा मुरझाई हुई न नजर आए। 

May 6, 2024 - 15:34
 13
गर्मियों के मौसम में स्किन टोन के अकॉर्डिंग नहीं, एसपीएफ फैक्टर से चुनें सन स्क्रीन 
In summer season, choose sun screen according to SPF factor, not according to skin tone

गर्मी में त्वचा इस तरह मुरझा जाती है जैसे पानी न मिलने पर फूल और पौधे। धूप के सीधा संपर्क में आते ही त्वचा की रंगत बदल जाती है। हमें गर्मी में न सिर्फ अपने स्वास्थ्य का बल्कि अपनी त्वचा के स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखना होगा। आम तौर पर लोगों को लगता है कि स्किन टोन के अकॉर्डिंग सन स्क्रीन लोशन या मॉश्चराइजर मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है सन स्क्रीन का चुनाव एसपीएफ फैक्टर के आधार पर किया जाता है। जितना ज्यादा एसपीएफ फैक्टर होगा उतना ही आपकी त्वचा का यूवी वेव्स से बचाव होगा। 

एसपीएफ 15, 30 और 50 है बाजार में उपलब्ध-

मार्केट में स्किन टोन के मुकाबिक तो सन स्क्रीन नहीं मिलते, लेकिन एसपीएफ फैक्टर के आधार पर इसका चुनाव किया जाता है। आमतौर पर एसपीएफ 15, 30 और 50 फैक्टर के सन स्क्रीन उपलब्ध है। जितने ज्यादा फैक्टर होते हैं सन स्क्रीन को उतना ही अधिक बेहतर माना जाता है। स्किन स्पेशलिस्ट का मानना है कि एसपीएफ 50 फैक्टर वाला सन स्क्रीन सबसे ज्यादा यूवी रेज से त्वचा का बचाव करता है। इनके दाम भी फैक्टर के अनुसार ही निर्धारित किए जाते हैं। 

प्रोफेशनल रेंज की बढ़ी डिमांड- 

बाजार में इन  दिनों लोगों में ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर जागरुकता बढ़ी है। हर कोई अपनी त्वचा को लेकर काफी सजग है। कोई भी सस्ते प्रोडक्ट लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता है, यही कारण है कि सोशल मीडिया से अवेयर होने वाले लोग अब प्रोफेशनल रेंज की तरफ अपना रुझान दिखा रहे हैं। प्रोफेशनल रेंज प्रोडक्ट को लेना पसंद कर रहे हैं। कॉस्मेटिक शॉप के संचालक शरद जैन ने बताया कि जितनी ज्यादा कॉस्मेटिक की शॉपिंग साइट लॉन्च हो रही हैं। उसी के हिसाब से ऑफलाइन शॉप को भी मैनेज करना पड़ रहा है। सभी ब्रांड्स को मेंटेन करते हुए मार्केट में अपनी जगह बनाना चुनौती की तरह है। लोग इन दिनों महंगे ब्रांड्स को ही प्रिफर कर रहे हैं या यू कह सकते हैं कि लोगों की पसंद ऊंची होती जा रही है।

डर्मेटोलॉजिस्ट के सन स्क्रीन भी मार्केट में है अवेलेबल- 

लोग अपनी त्वचा की समस्या को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट के पास ही जाते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट ने अपने ही कई प्रोडक्ट मार्केट में अवेलेबल करवा दिए हैं। जिन्हें लोग लेना पसंद कर रहे हैं। इनकी कीमत 500 रुपए से ही शुरू होती है। इसके बाद इनकी अलग-अलग रेंज इनके फैक्टर पर निर्भर करती है।