खजुराहो सीट पर एआईएफबी उम्मीदवार को समर्थन करेगा इंडिया गठबंधन

सपा-कांग्रेस के समझौते में दी गई खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया था। इसके बाद इस सीट पर इंडिया अलाइंज का उम्मीदवार ही नहीं था। अब कांग्रेस ने इस सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) के उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान किया है।

Apr 16, 2024 - 15:48
 13
खजुराहो सीट पर एआईएफबी उम्मीदवार को समर्थन करेगा इंडिया गठबंधन
India alliance will support AIFB candidate on Khajuraho seat

खजुराहो में सभा करेंगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव

सपा-कांग्रेस के समझौते में दी गई खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया था। इसके बाद इस सीट पर इंडिया अलाइंज का उम्मीदवार ही नहीं था। अब कांग्रेस ने इस सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) के उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी पहले ही इस सीट पर समर्थन का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने आज समर्थन का औपचारिक ऐलान किया है। भोपाल में पीसीसी में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, राजनीतिक प्रतिबद्धता समान होने के कारण हम समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खजुराहो में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त सभा का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस मौके पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह गिल और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव यहां मौजूद थे। खजुराहो सीट में चुनाव प्रचार को लेकर मुकेश नायक ने कहा कि खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त सभा का प्रस्ताव एमपी की ओर से भेजा जाएगा। दोनों नेताओं की ओर से सहमति मिलने के बाद संयुक्त रूप से विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। मुकेश नायक ने कहा कि खजुराहो लोकसभा सीट को लेकर जो गतिरोध उत्पन्न हुआ था। वह खत्म हो रहा है इंडिया गठबंधन के घटक दल एआईएफबी के उम्मीदवार राजा भैया प्रजापति जो कि रिटायर्ड आईएएस है। उनको कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलाइंज की ओर से समर्थन दिया गया है।
 इस मौके पर आज एआईएफबी के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह गिल और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव यहां मौजूद हैं। फारवर्ड ब्लाक को समर्थन देने का ऐलान करते वक्त अच्छा लग रहा है क्योंकि, 1939 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिन्होंने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ऐसे महान सपूत ने इस दल की स्थापना की थी। समान विचारधारा और वर्तमान परिस्थितियों में लोकतंत्र को बचाने की जद्दोजहद, राजनीतिक प्रतिबद्धता समान होने के कारण हम समर्थन दे रहे हैं जब समाजवादी पार्टी से इस विषय में बातचीत हुई वह शुरू से ही इसके लिए तैयार थे। उन्होनें सहर्ष अपनी सहमति जारी कर दी। इसलिए अब आरबी प्रजापति इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। अन्य घटक दल उनकी पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे।

बीजेपी में बहुत बड़ा अखाड़ा बनने के संकेत-

मुकेश नायक ने कहा कि घोषणा पत्र समिति के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में थे। आज भाजपा ने उन्हें पत्रकार वार्ता तक में नहीं बुलाया। बीजेपी में आंतरिक संघर्ष है। ये बीजेपी में बहुत बड़ा अखाड़ा बनने के संकेत है। वहां से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। भाजपा नेताओं में तालमेल की कमी और सत्ता के लिए संघर्ष शुरू हो गया है। पावर शेयरिंग को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है। इसके चलते कार्यकर्ता घुटन अनुभव कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा, हम सभी जो इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या कैसे करती है। इसका ताजा उदाहरण खजुराहो से सपा प्रत्याशी नामांकन निरस्त होने की प्रक्रिया है।